सुपौल: बाइक की ठोकर से दो बच्चों के पिता की मौत, चालक फरार, परिवार में शोक का माहौल

सुपौल : करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत बायसी-बलुआ पथ पर गम्हरिया उप शाखा नहर पुल के समीप बाइक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान वायसी पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी बद्रीनारायण दास के पुत्र धर्मेंद्र दास (34) के रूप में हुई है. घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार बायसी पंचायत वार्ड नंबर-7 निवासी बद्रीनारायण दास का पुत्र धर्मेंद्र दास घर से कुछ ही दूरी पर गम्हरिया उप शाखा नहर के पुल के निकट खड़ा था. इसी दौरान बायसी चौक की तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे पीछे से जोरदार ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गया. ठोकर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा घायल को सिमराही रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान देर रात में उनकी मौत हो गई. वहीं बाइक चालक कोई पता नहीं चल पाया है. इस मामले में थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भिजवा दिया है.

आवेदन अनुसार पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. इस हृदयविदारक घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मचा है. पत्नी जुली कुमारी मौत की खबर सुन कर गहरे सदमे में है. खरीद बिक्री का काम कर परिवार का जीवन यापन करने वाले धर्मेंद्र दो बेटी पूजा कुमारी (3) एवं पायल कुमारी (2) छोड़कर इस दुनिया से चले गए. वहीं ग्रामीणों में भी शोक की लहर है.

Advertisements