जबलपुर के बदनपुर में चाकूबाजी की घटना : बदमाश पर आरोपियों ने किया था हमला, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बदनपुर में पुराने विवाद के चलते हुई चाकूबाजी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. इस वारदात में घायल युवक अभय राकेशिया (23) की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अमित बेन सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गढ़ा थाना प्रभारी के अनुसार, अभय राकेशिया अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर बातचीत कर रहा था. इ

Advertisement

सी दौरान मुख्य आरोपी अमित बेन अपने साथी शिवम, विवेक, अमित, प्रधान और ऋषभ के साथ वहां पहुंचा. आरोपियों ने पहले अभय से गाली-गलौज शुरू की, जिस पर अभय ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस बात से गुस्साए आरोपियों ने अचानक अभय पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान अमित बेन ने चाकू निकालकर अभय पर प्राणघातक हमला कर दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और आरोपियों की तलाश में एक विशेष टीम गठित की. कुछ ही घंटों में पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग सहित सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (प्राणघातक हमला) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल अभय राकेशिया को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, अभय स्वयं भी आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है और उसके खिलाफ गढ़ा थाने में 5 से 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हमला आपसी रंजिश के चलते किया गया.

पुलिस के अनुसार, हमलावर और घायल दोनों ही क्षेत्र में बदमाश प्रवृत्ति के माने जाते हैं. इसी कारण आपसी विवाद के चलते यह वारदात हुई. फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त गश्त बढ़ा दी गई है.

उल्लेखनीय भूमिका आरोपियों को गिरफ्तार में एसआई योगेंद्र सिंह, रमेश सिंह, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण ठाकुर आरक्षक संजय सनोदिया अनिल यादव सराहिनी भूमिका रही.

Advertisements