सुल्तानपुर : सुलतानपुर जिले की पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली नगर पुलिस ने अंकित पेट्रोल पंप के पास से रवि कुमार कोरी और रमेश सोनी को पकड़ा.रवि कुमार (25) राहुल चौराहा नबीपुर का और रमेश सोनी (33) दरियापुर मोहल्ले का रहने वाला है.
रवि से 152.5 ग्राम सोने के जेवरात बरामद हुए. इनमें कंगन, चूड़ी, चेन, नेकलेस, कान के टॉप्स, अंगूठियां और नाक की कीलें शामिल हैं. साथ ही 378 ग्राम चांदी के जेवरात, एक लेडीज घड़ी और प्रीतम कौर का आधार कार्ड भी मिला. रमेश से श्रीकृष्ण भगवान की बांसुरी वाली मूर्ति, सरस्वती माता की मूर्ति, त्रिशूल और चांदी का छत्र बरामद किया गया.
इसी अभियान में 28 फरवरी को आवास विकास पार्क के पास से एक और नकबजन मोहम्मद तौसीफ (26) को गिरफ्तार किया गया. डिहवा क्षेत्र के रहने वाले तौसीफ से नकबजनी के उपकरण, कपड़े और 24,200 रुपए नकद बरामद हुए. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर की गई. टीम में प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक कृष्ण प्रसाद वर्मा, पंकज कुमार और हेड कांस्टेबल नरेंद्र मिश्रा व प्रताप विक्रम सिंह शामिल थे.