इंदौर के एक प्रतिष्ठित होल्कर विज्ञान महाविद्यालय में होली के कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर महिला प्रिंसिपल और प्राध्यापकों समेत 150 लोगों को बंधक बनाने वाले 4 छात्र नेताओं को कॉलेज प्रशासन ने संस्थान से निष्कासित कर दिया है. संस्थान के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को छात्र नेताओं के निष्कासन के फैसले की जानकारी साझा की.
प्राचार्य की अनुमति के बिना 23 फरवरी को होली उत्सव मनाने के पोस्टर लगाए गए
शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य अनामिका जैन ने बताया जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के परिसर में होली उत्सव मनाने के पोस्टर प्राचार्य की अनुमति के बिना 23 फरवरी को लगाए थे. इन पोस्टर को प्राचार्य के निर्देश पर हटाया गया था.
24 फरवरी को कॉलेज के यशवंत हॉल का गेट बंदकर बिजली भी काट दी गई
रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टर हटाए जाने के विरोध में चार छात्र नेताओं की अगुवाई में किए गए प्रदर्शन के दौरान 24 फरवरी को कॉलेज के यशवंत हॉल का दरवाजा बाहर से बंद कर हॉल की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई थी. जांच रिपोर्ट में इस कृत्य को गंभीर अनुशासनहीनता करार देते हुए कॉलेज की अनुशासन समिति को कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की थी.
बगैर बिजली के आधे घंटे तक महिला प्रिंसिपल अनामिका जैन यशवंत हाल में कैद रहीं
कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि छात्र नेताओं ने महाविद्यालय के यशवंत हॉल का दरवाजा जब बाहर से बंद किया, तब उसमें करीब 150 लोगों की एक बैठक चल रही थी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में महाविद्यालय के प्राध्यापकों और अन्य कर्मचारियों के साथ प्राचार्य भी मौजूद थीं. और हॉल में मौजूद लोग करीब आधे घंटे तक कैद रहे थे.
7 मार्च को कॉलेज में आयोजित किया जाना था ‘होलकर का होली फेस्ट’ कार्यक्रम
गौरतलब है महाविद्यालय में ‘होलकर का होली फेस्ट’ नामक कार्यक्रम आगामी 7 मार्च को आयोजित किया जाना था. इसमें ‘लाइव डीजे’ और ‘रेन डांस’ का भी इंतजाम था. इस कार्यक्रम को सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली एक निजी कोचिंग क्लास ने प्रायोजित किया था. कार्यक्रम के लिए प्रति व्यक्ति 150 रुपए का शुल्क तय किया गया था.