मोबाइल शॉप में लगी भीषण आग, देखते ही देखते जलकर राख हुआ लाखों का सामान

बरेली : बटलर प्लाजा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.सूचना पर पहुंची दमकल की टीम पहुंचने से आग पर पाव काबू पा लिया गया लेकिन जब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया था.

थाना कोतवाली क्षेत्र के बाग अहमद अली तालाब निवासी खालिद की बटलर प्लाजा मार्केट में होटपोट नाम से मोबाइल की दुकान है. उनकी दुकान में ही भारत टैटू की दुकान है गुरुवार को उनकी दुकान बंद थी इस दौरान रात करीब 9:00 के समय उनकी दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.

जब तक उन्हें दुकान पर आग लगने का पता चला तब तक दुकान का सामान जलकर राख हो गया था. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई जब तक दमकल की टीम पहुंची दुकान पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस बारे में खालिद ने बताया कि दुकान में रखी एसेसरीज और ग्राहकों के ठीक होने के लिए आए मोबाइल के साथ-साथ एलइडी बिजली का सारा सामान जलकर राख हो गया दुकान मालिक ने बताया कि उन्हें लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

 

खालिद की दुकान गुरुवार के कारण मंदिर थी बटलर में और भी दुकान साप्ताहिक बंदी के कारण बंद थी. रात करीब 9:00 बजे खालिद ने अपने मोबाइल से दुकान पर लगा कैमरा चेक किया तो उन्होंने देखा कि दुकान में धुआं निकल रहा है वह तुरंत ही दुकान पर आ गए लेकिन इस दौरान आग विकराल रूप ले रही थी दुकान के अंदर ही भारत नाम की टैटू बनाने की दुकान है उसमें रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया जब तक दमकल की टीम आई सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

Advertisements
Advertisement