बरेली: तालाब में तैरता मिला शव, परिवार ने जताई हत्या की अशंका, जानें मामला

बरेली: भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव जादौपुर निवासी अब्दुल हादी पुत्र मोहम्मद कलीम का शव तालाब में तैरता मिला मृतक के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Advertisement

परिजनों के अनुसार अब्दुल हादी 20 तारीख को अपने ननिहाल बहेड़ी के गांव गुना गया था इसके बाद वह अचानक लापता हो गया ।परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी ।पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके किशोर की तलाश शुरू कर दी थी।कल गांव से कुछ दूरी पर स्थित तालाब के एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया ।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त कराई तो वह अब्दुल हादी निकाला इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के परिजनों का कहना है कि, अब्दुल हादी की हत्या का शव तालाब में फेंका गया है. मृतक की मां रुकसाना का रो-रोकर बुरा हाल है, परिवार ने बताया कि अब्दुल हादी दो बेटों में सबसे बड़ा था और किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलू पर जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना है या हत्या.

Advertisements