बहराइच में बहन के घर आया युवक फांसी के फंदे पर झूला, युवक की मौत से परिजनों में मचा हाहाकार, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बड़ागांव (खरखटन पुरवा) में 22 वर्षीय छोटू (पुत्र राम सुहावन) का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला. मृतक ग्राम पूरे शिव सहाय के मजरा मरवटिया का निवासी था और सुबह अपनी बहन के घर आया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसकी संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया.

Advertisement

घटना गाँव के बाहर बिजय राज के बाग में पेड़ से लटकते हुए देखी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी को बेसहारा छोड़ गया है, जिससे परिवार में मातम पसरा हुआ है.

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने अहम सुराग जुटाए हैं। थाना प्रभारी नवीन सिंह के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी.

आत्महत्या या साजिश? गांव में चर्चाएं तेज हैं, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है.

Advertisements