Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: गोण्डा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गायब मासूम को सकुशल किया बरामद, मां की आंखों में खुशी के आंसू

Uttar Pradesh: गोण्डा जिले में एक मां के आंसू उस वक्त खुशी में बदल गए जब पुलिस ने उसके 3 साल के लापता बेटे को महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की हर तरफ सराहना हो रही है। आइए जानते हैं पूरी घटना…

दरअसल, ये मामला गोण्डा जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र की एक महिला से जुड़ा है, जो अपने तीन साल के बेटे के साथ 27 फरवरी को जिला अस्पताल दवा लेने आई थी। लेकिन तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मासूम बेटे को अगवा कर लिया। मां ने रोते-बिलखते पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई.

पुलिस की कई टीमें लगातार बच्चे की तलाश में जुटी थीं. जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि बच्चा केशवपुर पहाड़वा इलाके में हो सकता है, आखिरकार, 28 फरवरी को पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के बाद मासूम को सकुशल बरामद कर लिया और उसे उसकी मां को सौंप दिया.

गोंडा पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया की “जैसे ही हमें बच्चे की गुमशुदगी की सूचना मिली, हमने तेजी से जांच शुरू की. हमारी टीम ने 24 घंटे के भीतर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है.

मामले की आगे जांच जारी है.” गोण्डा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक मां की खोई मुस्कान लौटा दी है. लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं और कानून-व्यवस्था में उनके भरोसे को और मजबूती मिली है.

 

 

Advertisements
Advertisement