13 साल के बच्चे ने दी थी फ्लाइट उड़ाने की धमकी, जानना चाहता था पुलिस ट्रेस कर पाती है या नहीं

दिल्ली से कनाडा जाने वाली फ्लाइट को उड़ाने की धमकी 13 साल के बच्चे ने दी थी. दिल्ली पुलिस ने बच्चे को हिरासत में ले लिया है. बीते 4 जून की रात साढ़े 11 बजे दिल्ली पुलिस को एक ईमेल के जरिये दिल्ली टोरंटो फ्लाइट में बम रखे जाने की जानकारी दी गयी थी. इसके बाद आनन फानन में तमाम एजेंसिया हरकत में आ गयी और फ्लाइट को 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक रोकना पड़ा.

अब इस मामले की जांच के दौरान एयरपोर्ट पुलिस ने एक 13 साल के बच्चे को पकड़ा है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस ईमेल से धमकी दी गयी थी उसे महज एक घंटे पहले ही बनाया गया था. ये मेल उत्तर प्रदेश के मेरठ से किया गया था. पुलिस ने मेरठ जाकर जब तफ्तीश शुरू की तो सामने आया कि ये मेल 13 साल के एक बच्चे ने मेल किया था.

मौज-मस्ती में भेजा मेल

बच्चे ने बताया कि उसको मुम्बई की एक फ्लाइट में बम की कॉल मीडिया में देखकर ईमेल करने का आईडिया आया. वो ये जानना चाहता था कि पुलिस उसके मेल को ट्रेस कर पायेगी या नहीं. उसने ये धमकी केवल मौज मस्ती के लिए दी थी. पुलिस के मुताबिक बच्चे ने अपने फोन पर एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई और अपनी मां के फोन के जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल किया और ये मेल भेज दिया.

टीवी पर एयरपोर्ट पर बम होने की न्यूज देख डर गया था लड़का

मेल भेजने के बाद उसने ये मेल डिलीट भी कर दिया. अगले दिन सुबह उसने टीवी पर देखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बम होने के कॉल की न्यूज चल रही है. यह देखकर वह डर गया. डर की वजह से उसने ये बात अपने घरवालों को नहीं बताई. पुलिस ने बच्चे का फोन जब्त कर लिया है और उसकी काउंसलिंग करवा रही है. बच्चे को जुविनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया.

Advertisements
Advertisement