सिंगरौली : जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र के बनौली अभेद आश्रम के पास रहने वाली एक 22 वर्षीय नर्स पूजा कुशवाहा ने घर के कमरे में अपने आपको आग लगाकर जीवन लीला को समाप्त कर लिया है. नर्स द्वारा आग लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची विंध्यनगर थाना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि घर के कमरे से धुआं निकलते देख घर से थोड़ी दूर पर खेत में काम कर रहे माता-पिता घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन नहीं खुला तो उसके बाद पड़ोस के घर से सीढ़ी लाकर पीछे की तरफ की खिड़की से अंदर जाकर देखा तो नर्स पूरी तरह से जल चुकी थी.
सूचना पर पहुंची विंध्यनगर थाना पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवती एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में नर्स का काम करती थी.
मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान लेने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवती ने किस वजह से यह कदम उठाया है.