समस्तीपुर: जिले के हलई थाना क्षेत्र के जोड़पुरा गांव में हाल ही में हुए अज्ञात अपराधियों द्वारा बंधन बैंक के कर्मी के साथ लूटपाट और गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे लूटे गए 4900 रुपये, कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड, और ग्राहक का आधार कार्ड की फोटो कॉपी बरामद की गई है.
डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जोड़पुरा गांव में बंधन बैंक के कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर लूटपाट की थी. गश्ती के दौरान पुलिस ने हलई थाना क्षेत्र के दरबा चौड़ से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, कारतूस, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तार अपराधियों में जोड़पुरा निवासी मो. इस्लाम के पुत्र मो. रसीद, मालपुर निवासी अरुण महतो के पुत्र मुन्ना, और जोड़पुरा निवासी हीरालाल चौधरी के पुत्र नवीन कुमार शामिल हैं। इन अपराधियों के पूर्व के आपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है.
इस छापेमारी में पुलिस निरीक्षक शिवपूजन कुमार, थानाध्यक्ष राहुल कुमार, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. उल्लेखनीय है कि घटना के समय बंधन बैंक का कर्मी पैसे की लूट के दौरान गोली लगने के बावजूद अपनी बाइक चला कर बैंक पहुंचा और गिर पड़ा. बैंक कर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे पीएमसीएच रेफर किया गया.