Madhya Pradesh: दमोह में ट्रक और ई-रिक्शा की टक्कर, मजदूरी पर जा रहे 5 लाग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

Madhya Pradesh: दमोह के देहात थाना क्षेत्र में इमलाई माइसेंम सीमेंट फैक्ट्री के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ एक तेज रफ्तार ट्रक ने इलेक्ट्रॉनिक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, हादसे में ऑटो चालक समेत पांच मजदूर घायल हो गए.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, चालक अरविंद और ईएमटी हरिराम ने सभी घायलों को तुरंत दमोह जिला अस्पताल पहुंचाया.

जिला अस्पताल में इलाज जारी

घायल मजदूरों में सिमरी निवासी अशोक उम्र 35 वर्ष लोको निवासी परम उम्र 35 वर्ष इमलिया निवासी जयकुमार उम्र 20 वर्ष इमलिया निवासी भानु उम्र 19 वर्ष और इमलिया निवासी भरत उम्र 25 वर्ष शामिल हैं, सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. सभी मजदूर काम पर जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार होकर दमोह आ रहे थे.

Advertisements