इटावा में तेज रफ्तार का कहर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल

इटावा: जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अपनी बहन के यहां दावत खाकर लौट रहे तीन बाइक सवार युवक तेज रफ्तार का शिकार हो गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना उस समय हुई जब इटावा यमुना तलहटी निवासी सौरभ कुशवाहा (24 वर्ष), संजय (32 वर्ष) और रोहित (30 वर्ष) एक ही बाइक पर सवार होकर मीठेपुर कठफोरी से अपने घर वापस लौट रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक मलाजनी के पास स्थित शिवा ढाबा के सामने पहुंची, पीछे से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस सेवा तुरंत मौके पर पहुंची. एंबुलेंस के ईएमटी अनूप सिंह, अनोज कुमार, पायलट सत्येंद्र पाल और विपिन पाल ने तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रोहित की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया, जबकि सौरभ और संजय का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.

Advertisements
Advertisement