चंदौली : तालाब में फिसलकर डूबे मजदूर का 36 घंटे बाद मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के पुरेनी गांव में गुरुवार भोर में हुए दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय मजदूर रामदरस उर्फ मूसे का शव 36 घंटे बाद आज शनिवार को सुबह तालाब से बाहर निकाला गया.

Advertisement

घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया था. ग्रामीणों ने तुरंत बचाने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा और तालाब की दलदली स्थिति के कारण सफलता नहीं मिली. रातभर चले बचाव अभियान के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला. शुक्रवार सुबह गोताखोरों की टीम को बुलाया गया, लेकिन तालाब की कठिन परिस्थितियों के कारण रेस्क्यू कार्य में बाधा आती रही. आखिरकार, शनिवार को एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की मदद से रामदरस का शव तालाब से बाहर निकाला गया.

 

परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यदि समय पर बचाव दल और संसाधन उपलब्ध कराए गए होते, तो रामदरस को बचाया जा सकता था.

ग्रामीण ओंकार नाथ उपाध्याय ने प्रशासन पर बचाव कार्य में हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन औपचारिकता में लगे रहे. वहीं, एक अन्य ग्रामीण सूरज पटेल ने भी बचाव कार्य में देरी पर सवाल उठाए.

 

रामदरस अपने परिवार का इकलौता सहारा थे. उनकी पत्नी विंध्यवासिनी और चार बच्चे—पूजा, राधा, निशा, और किशन—घटना से सदमे में हैं. उनकी करुण पुकार ने मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम कर दीं.

प्रशासन ने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. इस घटना ने पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग की है.

Advertisements