हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर (Hamirpur) में व्यास नदी के किनारे कुछ लोग शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे. इस दौरान तेज बारिश की वजह से नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और वहां मौजूद लोग फंस गए. पानी इतना बढ़ गया कि जलती हुई चिता भी बहने लगी. इस दौरान लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से जैसे-तैसे लकड़ियों और शव को बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार, भडोली गांव के लोग व्यास नदी के किनारे शवों का अंतिम संस्कार करते हैं. शुक्रवार को भी व्यास नदी के किनारे शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, लेकिन अचानक जलस्तर बढ़ने से लोग बुरी तरह फंस गए.
स्थिति इतनी विकट हो गई कि जलती हुई चिता पानी में बहने लगी. हालात बिगड़ते देख वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से लकड़ियों और शव को निकालकर किसी अन्य स्थान पर अंतिम संस्कार करने का फैसला किया.
अचानक जलस्तर बढ़ने से अंतिम संस्कार कर रहे लोगों की जान पर बन आई. कुछ लोग मुश्किल से सुरक्षित स्थान पर पहुंचे, जबकि कुछ को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया. इस पूरी घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं इस बारे में एसडीम नादौन राकेश शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद की यह घटना बताई जा रही है. इस बारे में वीडियो के माध्यम से ही प्रशासन को पता चला है, लेकिन इस मामले में पुष्टि नहीं हो पा रही है कि यह अंतिम संस्कार किसका किया जा रहा था, क्योंकि जिस जगह का वीडियो दिख रहा है, वह कांगड़ा जिले की सीमा में आता है. फिर भी इस बात की पड़ताल की जाएगी.