मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट से आ रही थी बदबू, खुलते ही निकला मरीज का शव; दो दिन से था लापता

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डिमरापाल मेडिकल कॉलेज की बंद पड़ी लिफ्ट से एक मरीज की लाश मिलने का मामला सामने आया है. परिजनों पिछले आठ दिनों से मृतक की तलाश कर रहे थे, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदेशा नहीं था आखिरी में मरीज की लाश मिलेगी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

परपा थाना क्षेत्र के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में बंद पड़ी लिफ्ट में एक मरीज की लाश मिली है. मानसिक रूप से परेशान प्रकाश इजागिरी (4) नाम के मरीज को उसके परिजनों ने 16 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया था, जो कि बीजापुर जिले के नैमेड इलाके का रहने वाला था. इलाज के दौरान 4 दिन बाद प्रकाश बिना किसी को बताए कहीं चला गया. प्रकाश के गायब होने की जानकारी होते ही परिवार के लोग काफी परेशान हो गए. अस्पताल प्रशासन और परिजनों ने प्रकाश को ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ भी पता नहीं चला.

लिफ्ट में मिली मरीज की लाश

इस दौरान कुछ लोगों ने गौर किया कि पिछले दो दिनों से अस्पताल में बंद पड़ी लिफ्ट से बदबू आ रही थी. मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने लिफ्ट खुलवाई. लिफ्ट के खुलते ही सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं. अंदर प्रकाश नाम के मरीज की लाश पड़ी हुई थी, जिसमें से बहुत ही बदबू आ रही थी. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि मरीज पिछले दो दिनों से मरीज लापता था.

मौत बनी पहेली

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिरी प्रकाश की मौत हो गई हुई. वह लिफ्ट के अंदर क्या करने के लिए गया था? जैसे अनेक सवालों के जवाब पुलिस के सामने चुनौती बने हुए है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लेगी.

Advertisements