नाम-टकला, जुर्म- दो दोस्तों का मर्डर… अब कमरे में उसकी मिली लाश; दिल दहला देगा रांची का ये केस

झारखंड की राजधानी रांची में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की लाश फंदे पर लटकी हुई मिली. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ये सुसाइड का केस है या मर्डर, पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

रांची के इंद्रपुरी रोड नंबर -1 की घटना है. यहां राजू वर्मा के बेटे सुमित वर्मा उर्फ टकला नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के घर के कमरे में फंदे से झूलती लाश मिली है. पड़ोसियों ने मामले की सूचना सुखदेव नगर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सुमित के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेजा.

हत्या या आत्म हत्या?

मृतक सुमित वर्मा के परिजन ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है. सुनियोजित षड्यंत्र के तहत सुमित की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की है और पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए कमरे में उसकी लाश के फंदे के सहारे लटका दिया. वहीं, दूसरी तरफ रांची के सुखदेव नगर थाने की पुलिस ने कहा कि पहली नजर में ये मामला सुसाइड का लग रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मृतक की हत्या हुई है, या उसने आत्महत्या की है.

मृतक सुमित वर्मा कुछ महीने पूर्व ही जमानत पर बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल से बाहर आया था. उस पर अपने 2 दोस्तों की बेरहमी से हत्या करने का आरोप था. पहली हत्या मृतक सुमित वर्मा ने महज 17 वर्ष की उम्र में की थी. उसने बचपन के साथी अंकुश शर्मा की हत्या सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के ही बिड़ला मैदान में की थी. हालांकि, उस दौरान उसे बाल सुधार गृह भेजा गया था. हालांकि, फिर वह बाहर आ गया.

चाकू से गोदकर दोस्त की हत्या

इसके कुछ दिनों के बाद ही उसने दूसरे साथी जिसका नाम अविनाश कुमार था, उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस मामले में भी वह जेल में बंद था और कुछ महीने पूर्व ही वह जमानत पर बाहर आया था. दो हत्याओं के आरोपी युवक सुमित वर्मा की उसके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलती हुई लाश मिलना, कई सवालों को जन्म देती है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisements