Left Banner
Right Banner

सोनभद्र पुलिस ने जंगल के रास्ते बिहार जा रहे 65 गोवंश को किया बरामद, पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करों की जांच की जा रही

Uttar Pradesh: सोनभद्र पुलिस ने गोवध और पशु क्रूरता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस ने अंजान के डेरा के जंगल से 65 गोवंश को बरामद किया है, इनमें 26 बैल, 16 गाय, 10 बछड़े और 13 बछिया शामिल हैं, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर की गई. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी सदर /घोरावल के नेतृत्व में 27 फरवरी 2025 को यह अभियान चलाया गया.

घने जंगल और पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को नामजद किया है। आरोपियों में सोनभद्र के मच्छरमारा निवासी रामभरत पनिका और राजेंद्र पनिका शामिल हैं. तीसरा आरोपी बिहार के भभुआ जिले का मुंतजीर उर्फ मुमताजी अली है. मुंतजीर पर पहले भी गोवध और पशु क्रूरता के मामले दर्ज हैं.

थाना रामपुर बरकोनिया में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। मुंतजीर के खिलाफ पहले से ही दो अन्य मामले दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है.

Advertisements
Advertisement