बालोद जिले के दल्लीराजहरा में फव्वारा चौक पर सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद परिजन उसे इलाज के लिए राजनांदगांव लेकर जा रहे थे, इसी दौरान युवक की मौत हो गई।
घटना शुक्रवार सुबह 7 बजे की है। भगोली पारा, वार्ड नंबर 15 निवासी कलीराम (53) एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस से यात्रा कर रहे थे। नियोगी चौक पर बस से उतरकर जब वे सड़क पार कर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में उनके दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।
राजनांदगांव रेफर के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने राजनांदगांव रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस से उन्हें ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
यातायात अव्यवस्था बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नियोगी चौक पर अनियंत्रित बसों की पार्किंग और अव्यवस्थित यातायात इस दुर्घटना का कारण बना। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चौक पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।