सुल्तानपुर जिले में दो बाइक की टक्कर, चाय की दुकान चलाने वाले युवक की मौत, दो की हालत गंभीर 

 

Advertisement

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. कारीभीत मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में चाय की दुकान चलाने वाले 45 वर्षीय राम करन की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी बाइक पर सवार दौलतपुर वलीपुर के राजेश (24) और जितेंद्र कुमार (28) गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में भर्ती कराया गया है. मृतक राम करन दड़वा सादुलपुर के रहने वाले थे. उनकी पांच बेटियां और दो बेटे हैं. तीन बेटियों की शादी हो चुकी है. वह दोपहर डेढ़ बजे दुकान का सामान लेने रसूलपुर पारा मार्ग पर जा रहे थे. कारीभीत मोड़ पर पारा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई.

थानाध्यक्ष बल्दीराय धीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिवार की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के अनुसार, मृतक के दोनों बच्चे भी बाइक पर सवार थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए.

Advertisements