अयोध्या: हाईस्कूल गणित की परीक्षा संपन्न, परीक्षार्थियों के खिले चेहरे

अयोध्या: शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा प्रथम पाली में संपन्न हुई. जिले के 109 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में परीक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

Advertisement

सुबह से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तलाशी के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया. परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन तिवारी के निर्देशन में मंडल स्तरीय सचल दलों ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया.

परीक्षा के बाद बाहर निकले छात्रों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ दिखाई दी. विद्यार्थियों ने बताया कि पेपर उम्मीद से कहीं अधिक सरल था और सवालों को हल करने में कोई कठिनाई नहीं हुई. कई छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक आने की उम्मीद जताई.

डीआईओएस ने बताया कि, परीक्षा सकुशल और नकलविहीन संपन्न हुई। कहीं से भी नकल या अन्य किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.

 

 

Advertisements