सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सहारनपुर: जनपद में आज सुबह एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में माैत हो गई. जानकारी के अनुसार साढ़ौली कदीम में कोतवाली क्षेत्र के गांव मझाड़ी निवासी मोहित उर्फ बुद्धू (28) पुत्र बिशंभर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव गांव की आबादी के पास ही हंसराज के गेहूं के खेत में पड़ा मिला.

Advertisement

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. बताया गया कि मृतक मुंह के बल पड़ा था और मुंह में मिट्टी भरी थी. भाई जयदेव ने बताया, कि शुक्रवार को उनके परिवार में ही शादी थी. मोहित रात घर नहीं आया. सुबह वह खेत में मृत हालत में पड़ा मिला. परिजन हत्या की आशंका जता रहे है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में शव मिला है. पुलिस शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसे पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements