सुपौल में एक बार फिर गोली की तड़तडा़हट, व्यापारी को गोली मार अपराधियों ने लूटे एक लाख रुपये

सुपौल : राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरणे चौक से सटे पश्चिम चंपावती स्थान के समीप दिन-दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने मवेशी बेचकर लौट रहे व्यापारी को गोली मारकर एक लाख रुपये लूट लिए. मवेशी व्यापारी की पहचान जदिया थाना क्षेत्र की मानगंज पश्चिम पंचायत के दतुवा निवासी सागर साह के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि मवेशी बेचकर लौट रहे सागर को अपराधियों के द्वारा पहले पैर में गोली मारी गई फिर उनके रुपये लूट लिए गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय हास्पिटल त्रिवेणीगंज भेजा गया और स्वजन को घटना की जानकारी भी दी गई.

जानकारी मिलने के बाद स्वजन भी त्रिवेणीगंज पहुंच गए. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार, राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा जदिया प्रभारी थानाध्यक्ष सदाम हुसैन हास्पिटल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली. इसके बाद घटना स्थल पर जाकर जानकारी ली. बताया गया कि अपराधियों के धर-पकड़ के लिए चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. इधर घायल के गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है.

Advertisements
Advertisement