Left Banner
Right Banner

जबलपुर: नहाने गए श्रद्धालु की डूबने से दर्दनाक मौत, तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए जबलपुर के बरगी डेम में एक दुखद हादसा हो गया. बेंगलुरु से आए पांच श्रद्धालु कार से वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने बरगी डेम में स्नान करने का फैसला किया. लेकिन यह निर्णय 24 वर्षीय युवक के लिए घातक साबित हुआ.

नहाने के दौरान युवक अचानक गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया. स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पानी का प्रवाह इतना तेज था कि वह डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश शुरू कर दी गई.

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, डेम में नहाने के दौरान गहराई और बहाव का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है, जिससे हादसे होते रहते हैं.पुलिस प्रशासन ने बरगी डेम पर सुरक्षा के इंतजामों को लेकर सतर्कता बढ़ाने की बात कही है. फिलहाल पुलिस की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है.

बरगी डेम में नर्मदा नदी का काफी बड़ा पाठ है और पुल घाट में ग्रामीण स्नान करने आते है इसके बाबजूद भी बरगी डेम हेड क्वाटर में गोताखोरों की कोई व्यवस्था नही है. घटना होने के बाद जिला मुख्यालय से टीम को बुलाया जाता है.

Advertisements
Advertisement