सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 103 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधे. मोतिगरपुर ब्लॉक से 28, जयसिंहपुर ब्लॉक से 70 और पीपी कमैचा से 5 जोड़ों ने भाग लिया. विवाह समारोह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ.
स्थानीय विद्वान ब्राह्मणों ने सभी वैवाहिक रस्मों का संचालन किया. वर-वधु ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वचन लिया. सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए संजीवनी साबित हो रही है. यह न केवल बेटियों के विवाह का बोझ कम कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद कर रही है.
मोतिगरपुर के ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस योजना से गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है. सरकार उनकी खुशियों में बराबर की भागीदार बन रही है. सभी नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी का आवश्यक सामान, वित्तीय सहायता और विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. एडीओ समाज कल्याण ओम प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया.
समारोह में वर-वधु पक्ष के परिजन बड़ी संख्या में शामिल हुए. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने नवविवाहितों को शुभकामनाएं दीं. सभी के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी. ब्लॉक प्रमुख जयसिंहपुर प्रतिनिधि प्रभाकर शुक्ल, जिपं सदस्य अजय कुमार चतुर्वेदी ‘नंदन’, मंडल अध्यक्ष मोतिगरपुर विनय प्रजापति, बीडीओ मोतिगरपुर महेश चंद्र त्रिपाठी, काजल, अनुराग पाण्डेय, प्राची पाठक, पंकज कनौजिया, कपिलदेव सिंह, गुड्डू उपाध्याय, प्रधान लवकुश सैनी, पिंटू सिंह आदि उपस्थित रहे.