राजनांदगांव: वार्ड नंबर 6 के पार्षद पर चाकू से हमले का आरोप, बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव

राजनांदगांव शहर के चिखली वार्ड नंबर 6 के पार्षद सुनील साहू पर चाकू से हमले के मामले में आज बड़ी संख्या में चिखली शांति नगर वार्ड के लोगों और पार्षद सहित उनके समर्थकों ने चिखली चौकी का घेराव कर विरोध जताया और हमला करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होने से नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई और कार्रवाई की मांग की गई.

राजनांदगांव शहर के चिखली चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चिखली वार्ड नंबर 6 के पार्षद सुनील कुमार साहू ने अपने समर्थकों और वार्ड वासियों के साथ चिखली चौकी पहुंचकर चिखली चौकी का घेराव किया और उनके साथ हुई घटना को लेकर विरोध जताया,पार्षद सुनील साहू ने बताया कि क्षेत्र में कुछ लोग दादागिरी कर क्षेत्र में कई लोगों के साथ मारपीट की घटना हुई है. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इसके साथ ही मेरे कार्य कार्यकर्ता के घर में जाकर भी तोड़फोड़ हुई है. चिखली चौकी में जाकर मामले की शिकायत की गई थी नहीं उसमें कोई कार्रवाई हुई नाम जैसी शिकायत हुई थी.

इसके बाद चार-पांच बार कोशिश करने के बाद एफआईआर दर्ज हुई लेकिन उसमें भी कोई बड़ी धारा नहीं लगी है,हम लोग इसमें गवाह थे. कल इस मैटर को लेकर 12:30 बजे चाकू से मेरे ऊपर हमला किया गया 1 इंच का फासला रह गया नहीं तो कल मेरा मर्डर हो जाता. यह घटना बिहारी चाल चिखली के पास हुई थी. हम लोग मांग कर रहे हैं कि जो गुंडा तत्व के व्यक्ति हैं. उन पर कार्रवाई की जाये इनके हौसले बुलंद हो गए हैं,जिनके कारण जनता में दहशत का माहौल है.

Advertisements
Advertisement