सीधी : अवैध रेत उत्खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, ट्रैक्टर वाहन जब्त

सीधी: जिले में आए दिन अवैध रेत का उत्खनन किया जाता है इसी क्रम में खनिज विभाग के द्वारा एक बार फिर कार्यवाही की गई है. सीधी जिले में खनिज विभाग के द्वारा अवैध रेत का परिवहन करते एक ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया है और खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है यह पूरा मामला शनिवार के दिन निकाल कर सामने आया है.

Advertisement

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठड़ीपत्थर से निकलकर सामने आ रहा है. जहां पर एक ट्रैक्टर वाहन के द्वारा गोपद नदी से अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर मौके से खनिज विभाग की टीम पहुंची और वाहन को जप्त किया है और आगे की कार्यवाही करते हुए कुसमी थाना परिसर में ट्रैक्टर वाहन को जप्त कराया गया है.

इस पूरे विषय पर खनिज विभाग के अधिकारी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया की सीधी जिले में अवैध रेत उत्खनन का मामला निकलकर सामने आया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एक ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया गया है.

Advertisements