GPM: पेंड्रा में चुनाव जीतने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष सहित उन सभी 14 कांग्रेसी नेताओं का निलंबन रदद कर दिया गया है जिन्होने नगरीय निकाय चुनावों मे कांग्रेस से बगावत की थी. जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने आज आदेश जारी करते हुये हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव जीते नगर पालिका पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान सहित वरिष्ठ 14 नेताओं की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता बहाल करते हुये उनके निलंबन आदेश को रदद कर दिया है.
इनमें बड़े नेताओं में इकबाल सिंह, सादिक खान, प्रशांत श्रीवास, जयदत्त् तिवारी, सुशीला शर्मा, जैलेश सिंह के नाम शामिल हैं. वहीं कांग्रेस में बहाली के बाद अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि मै पार्टी का कर्मठ सिपाही रहा हूं और अपने हक की खातिर अलग चुनाव लड़ा और साबित भी किया. अब पार्टी के हित में और शहर विकास में काम करते रहूंगा. इस निलंबन बहाली के बाद अब जिले के तीन निकायों में कांग्रेस के पास दो और भाजपा के पास एक अध्यक्ष हो गये हैं. वहीं अब बहाली के बाद कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और पार्षद शपथ लेंगे.