छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक की बरमकेला ब्रांच में करोड़ों की अफरातफरी में मुख्यालय के बड़े अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध, जांच के नाम पर आरोपियों को चार माह बाद गबन के पैसों को जमा करने का आदेश

विष्णु का सुशासन” छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की इस टैग लाइन को पलीता लगाने और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप की आंखों में धूल झोंक कर गबन- घोटाले का एक भी मौका और स्वर्णिम काल अपेक्स बैंक प्रबंधन छोड़ना को तैयार नहीं है। छत्तीसगढ़ में राज्य सहकारी बैंक जिसे हम अपेक्स बैंक के नाम से भी जानते हैं वर्तमान में आर्थिक अनियमिता, भष्ट्राचार और गबन घोटालों का गढ़ बना हुआ है।

Advertisement

पिछले चार माह से सारंगढ़ जिले की बरमकेला ब्रांच में हुए करोड़ों रूपए के गबन और घोटाले को लेकर आज तक सिर्फ जांच के नाम पर लीपापोती ही की जा रही है। जांच अधिकारी उप महाप्रबंधक भूपेश चंद्रवंशी और लेखाधिकारी विवेक ठाकुर की प्रारंभिक रिपोर्ट में एफआईआर दर्ज करने, विस्तृत जांच और विशेष आडिट सहित करोड़ों की राशि के गबन की बात अनुशंसित होने के बाद भी आज तक अपराध पंजीबद्ध नहीं कराया गया है।

ये पूरा गबन-घोटाला बगैर मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के संरक्षण के संभव ही नहीं था। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक ही बरमकेला ब्रांच से 20 करोड़ से ज्यादा की अफरातफरी की गई है। इसमें पूर्व में भूमि विकास बैंक के मर्ज होने के बाद आयें हुए अधिकारी अभिषेक तिवारी और हेमंत चौहान सहित उनके साथियों की भूमिका बहुत ही संदिग्ध है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि करोड़ों रुपए की राशि पैकेटों और बैगो में भरकर तात्कालिक शाखा प्रबंधक डी.आर.बाघमारे ने अपने ही अधिनस्थ कर्मचारी मंहत के हाथों रायगढ़ निवासी अपनी महिला मित्र और दामोदर नामक व्यक्ति को पहुंचाये थे।

बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि महिला मित्र ने ये राशि बैंक प्रबंधन के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई थी। और इसमें से कुछ राशि अपने पास रख कर रायगढ़ में ही बहुत आलीशान मकान बनवाया गया है। इस पूरे मामले में बरमकेला ब्रांच के पूर्ववर्ती शाखा प्रबंधक और वर्तमान में सारंगढ़ शाखा में पदस्थ संजय साहू और पूर्ववर्ती बरमकेला शाखा प्रबंधक और वर्तमान में सारंगढ़ जिला नोडल अधिकारी हेमंत चंद्राकर की भूमिका भी अत्यंत ही संदिग्ध है। हेमंत चंद्राकर ने खरसिया शाखा में पदस्थापना के दौरान लाखों रुपए की अफरातफरी की थी जिसमें से 1.50 लाख रुपए उसने दो माह पूर्व ही खरसिया शाखा में जमा कराए हैं क्योंकि जांच में फिलहाल ये राशि का गबन पकड़ लिया गया था।

Advertisements