बरेली : प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक के साथ थाना भोजीपुरा के ग्राम भूड़ा के पास नेशनल हाइवे पर बस दुर्घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं का नवोदय अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना और अस्पताल प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
शनिवार सुबह हरिद्वार जा रही एक यात्री बस में 55 यात्री सवार थे, थाना भोजीपुरा के ग्राम भूड़ा के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में मौके पर दो लोगों की मृत्यु तथा तीन लोग घायल हो गये थे, जिन्हें तत्काल प्रभाव से निकट नवोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की जानकारी होते ही प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल लिया और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी भी ली.
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने घायलों के समुचित इलाज एवं उनको गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था किये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निर्देशानुसार यात्रियों को सूक्ष्म जलपान आदि कराने के उपरांत बस की व्यवस्था कर उनके गंतव्य स्थान को रवाना कर दिया गया. निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.