बहराइच में खूनी संघर्ष: जमीनी विवाद में ग्रामीण की हत्या, एक ही परिवार के 4 घायल,

बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के गौर गांव में शुक्रवार दोपहर में सड़क पर खूंटा गाड़ने का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई है.

Advertisement

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौर घोसियाना गांव में इसराइल और सगीर के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. शुक्रवार दोपहर में इसराइल के परिवार का मुफीद (25) पुत्र मुबारक बाइक से अपने घर आ रहा था. सड़क पर खूंटा लगाने और मवेशी बांधने का मुफीद ने विरोध शुरू किया. इतने में विवाद शुरू हो गया. लाठी, फरसा से हमला कर दिया जिसमें पांच लोग घायल हो गए.

 

घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में दोपहर तीन बजे इलाज शुरू होते ही इसराइल (42) पुत्र हबीब की मौत हो गई. जबकि मारपीट से मैनुद्दीन (38) पुत्र हबीब, मृतक का बेटा तौफीक (21), मुफीद (25) पुत्र मुबारक और सोनू (24) पुत्र इसराइल का इलाज चल रहा है.

मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा और सीओ रवि पोखर मौके पर पहुंचे. गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि दूसरे पक्ष के भी कई लोग घायल हैं. आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक अवैध तमंचा से फायरिंग भी की गई है.

 

सुबह भी हुई थी मारपीट

पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि पोखर ने बताया कि गौर गांव में शुक्रवार सुबह भी दोनों पक्ष में मारपीट हुई थी. जिसमें केस दर्ज किया गया था। सुबह बकरी जाने का विवाद सामने आया था. हर पहलू की जांच की जा रही है.

Advertisements