एक महिला विमान यात्री ने प्लेन में अपने साथ हुए एक अजीब हादसे के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. महिला ने बताया कि फ्लाइट में बाथरूम से आने के बाद मैंने अपनी सीट पर एक नोट पड़ा पाया. उसमें जो भी लिखा था वो काफी हैरान करने वाला था.
महिला ने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर कर इस वाकये के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सीट पर पड़े लेटर में एक चौंकाने वाला अनुरोध लिखा था. अब वो नोट लिखकर किसने छोड़ा था और क्यों रखा था इसका पता नहीं चल पाया. उस गुमनाम लेटर में किसी अनजान शख्स ने महिला से उनका मोबाइल नंबर देने की बात लिखी थी.
नंबर मांगने वाले ने नहीं बताई अपनी पहचान
नोट में लिखा था- क्या आप अपना नंबर दे सकती हैं. महिला ने बताया कि ये काफी चौंकाने वाला और अजीब था.महिला ने बताया कि संदेश देने वाला रहस्यमय लग रहा था क्योंकि उसने अपने बारे में कोई जानकारी नहीं छोड़ी थी. इसलिए यदि मैं इच्छुक भी होती तो भी उससे संपर्क करने का कोई तरीका नहीं था. मैं अभी भी इस बात से हैरान हूं, क्योंकि नोट देने वाले ने अपना नाम नहीं बताया, इसलिए यदि मैं उससे मिलना भी चाहती तो मेरे पास ऐसा करने का कोई तरीका नहीं था.
महिला को लगा यह काम उसके बॉफ्रेंड का है
पहले तो मुझे लगा ये काम मेरे बॉयफ्रेंड का है. क्योंकि वह भी उसी प्लेन में दूसरी सीट पर बैठा था. जब घबराई हुई महिला ने अपने प्रेमी को वह संदेश दिखाया तो उसने जोर देकर कहा कि यह संदेश उसकी ओर से नहीं है. महिला ने बताया कि मुझे गलियारे वाली सीट मिली थी और मेरे बगल में एक बहुत ही बुजुर्ग कपल बैठे थे. लेकिन उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान मुझसे कोई बातचीत नहीं की. जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा तो उनलोगों ने कहा- मुझे नहीं पता कि वह कौन था या कौन हो सकता है.
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
महिला के इस पोस्ट पर रेडिट पर कई यूजरों ने मजेदार टिप्पणियां की. एक यूजर ने लिखा कि अगर मेरे साथ ऐसा होता तो मैं जोर से फ्लाइट में पूछता मेरे लिए प्रेम पत्र किसने छोड़ा और फिर देखता कि किसका चेहरा लाल होता है या कहता कि यह प्रेम पत्र नहीं है. दूसरे यूजर ने सलाह दी कि मुझे लगता है कि आपके लिए एकमात्र विकल्प यह था कि आप खड़े होकर ऊंची आवाज में अपना फोन नंबर बता देतीं.