चंदौली: पैसे की लेन-देन और अपमान का बदला के लिए चकिया में कुल्हाड़ी से हत्या, दो गिरफ्तार

चंदौली: चकिया थाना क्षेत्र में पैसे के विवाद और अपमान का बदला लेने के लिए की गई हत्या का मामला सामने आया है, पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

घटना 28 दिसंबर 2024 को ग्राम पंडी में हुई, जहां राजेश खरवार की हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि बोधन राम और कपिल बहेलिया ने पैसे की मांग पूरी न होने और अपमानित महसूस करने पर राजेश खरवार को जंगल में ले जाकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली है, पूछताछ में आरोपियों ने हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए घटना के पीछे की वजह बताई.

चकिया थाना प्रभारी अतुल कुमार की टीम ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए गिरोहबंद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने जनता से अपील की है कि, वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें.

पुलिस का कहना है कि, संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे.

Advertisements
Advertisement