बांधवगढ़ : टाइगर रिजर्व में बायसन प्रोजेक्ट 2.0 के तहत बायसन को संरक्षित करने की कवायद जारी थी, लेकिन शुक्रवार की रात एक बाघ की अप्रत्याशित मौजूदगी ने वन विभाग के होश उड़ा दिए. कल्लवाह रेंज के करकचहा इलाके में यह शिकारी बाघ दो दिनों से बायसन का पीछा कर रहा था.
शनिवार रात 10:30 बजे वन विभाग की टीम ने जब उसे बायसन के करीब घात लगाए देखा, तो सभी की सांसें थम गईं.
वनकर्मी और अधिकारी वाहन में बैठकर इस खूंखार शिकारी की हर हरकत पर नजर रखे हुए थे. बाघ फेंसिंग के बाहर काफी देर तक बायसन का इंतजार करता रहा, जिससे वहां मौजूद टीम की धड़कनें तेज हो गईं. सभी यही सोच रहे थे कि क्या यह हमला करेगा? लेकिन आधे घंटे की बेचैनी भरी निगरानी के बाद बाघ बिना शिकार किए ही जंगल में लौट गया.
इस घटना ने न सिर्फ वन विभाग में हलचल मचा दी, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि जंगल का राजा अपनी दहशत बनाए रखने में माहिर है. अब अधिकारी इस बात पर मंथन कर रहे हैं कि बायसन की सुरक्षा के लिए आगे क्या रणनीति अपनाई जाए.