Reel बनाने के लिए भगवान की प्रतिमा पर चढ़ा अघोरी, लोगों ने पीटकर नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी!

सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए एक कथित अघोरी चक्रतीर्थ स्थित भैरव मंदिर में भगवान की प्रतिमा पर चढ़ गया था। इस दौरान वह सिगरेट भी पी रहा था। रील वायरल होने पर लोगों ने कथित अघोरी को पकड़कर जमकर पीट दिया। इस दौरान वह उससे नाक रगड़वाकर माफी भी मंगवाई गई।

भगवान की प्रतिमा पर चढ़ा अघोरी

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को चक्रतीर्थ स्थित भैरव मंदिर में एक कथित अघोरी हाथों में सिगरेट लेकर भगवान की प्रतिमा पर चढ़ गया था। सिर पर काली पगड़ी बांधे आंखों में काला चश्मा लगाए हुए था। उसने पैरों में घुंघरू भी पहन रखे थे।

वीडियो देख लोगों ने कर दी पिटाई

जिसका वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया और उसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो देखकर बाबा बमबम नाथ के शिष्यों ने उसे तलाशकर पकड़ लिया।

उसे लाठी व लात-घूंसों से जमकर पीटा गया। लोगों ने कथित अघोरी से नाक रगड़वाकर माफी भी मंगवाई। मांफी मंगवाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

प्रयागराज कुंभ में वीडियो हुए थे वायरल

बताया जा रहा है कि कथित अघोरी के प्रयागराज महाकुंभ में भी कई वीडियो वायरल हुए थे। जिसमें वह नाचते हुए भी नजर आया था। यहां आकर वह वायरल होने के लिए प्रतिमा पर चढ़ गया था।

Advertisements
Advertisement