हरियाणा के हिसार के आजाद नगर साकेत कॉलोनी में एक बेटी द्वारा मां के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बेटी अपनी मां की पिटाई करती नजर आ रही है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित महिला के बेटे के शिकायत के आधार मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.
आजाद नगर थाना प्रभारी साधु राम ने बताया कि मारपीट करने वाली महिला के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें जान से मारने का भी मामला शामिल है. बेटी द्वारा मां कि पिटाई प्रॉपर्टी को लेकर की गई है. अमर दीप ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन रीटा का विवाह सजंय पूनिया के साथ हुआ था. हालांकि, विवाह के कुछ दिन बाद से वह आजाद नगर में मां के साथ रहने लगी.
कुछ दिन तक तो उसने मां के साथ बर्ताव सही किया. लेकिन बाद में उसके द्वारा मां का शारीरिक व मानसिक शोषण किया जाने लगा. साथ ही वह मां को मकान उसके नाम करने की दबाव डालने लगी. उसके बहन का पति बेरोजगार है, इसलिए वह मां के नाम की जमीन को अपने नाम करवाने का दबाव डालता है. जमीन नाम नहीं करने पर उसने मां को घर में बंधक भी बना लिया है.
पीडित ने कहा कि वह अपनी मां के पास आता है तो उस पर भी गलत आरोप लगाया जाता है. ऐसे में आजाद नगर थाना प्रभारी साधु राम से अनुरोध है कि मामले में कार्रवाई करें. साथ ही बहन और उसके पति को मां के घर से बाहर भी निकाला जाए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.