चंदौली : थाना सैयदराजा पुलिस ने लूटकांड का सफल अनावरण करते हुए लूट की गई मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 27 फरवरी 2025 को घटी थी, जब वाराणसी से बिहार जा रहे स्वर्णकार मेघनाथ सेठ और उनके रिश्तेदार सच्चितानंद वर्मा को हाईवे पर लूट का शिकार बनाया गया था.
वादी मेघनाथ सेठ और उनके रिश्तेदार सच्चितानंद वर्मा, जो अपनी मोटरसाइकिल (टीवीएस अपाचे BR45M8721) पर वाराणसी से बिहार जा रहे थे, जैसे ही रात 10:00 बजे भतीजा मोड़ से करीब 2 किलोमीटर आगे बढ़े, तो Jio पेट्रोल पंप के पास एक अन्य अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर जबरन रोक लिया.
बदमाशों ने मेघनाथ की मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली और उनके रिश्तेदार सच्चितानंद वर्मा के बैग को छीनने का प्रयास किया, जिसमें चांदी के गहने थे. हालांकि, सच्चितानंद बैग लेकर पेट्रोल पंप की ओर भाग गए, लेकिन बदमाशों ने मेघनाथ को धमकाकर उनकी मोटरसाइकिल लूट ली और फरार हो गए.
थाना सैयदराजा के निरीक्षक अपराध दिलीप श्रीवास्तव और उपनिरीक्षक रामप्यारे चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि लूटकांड में शामिल अभियुक्त बड़ी डिलिया की ओर से आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने भतीजा अंडरपास के पास चेकिंग शुरू की.
कुछ ही देर में लूट की गई अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति और एक अन्य बाइक पर सवार एक व्यक्ति आते दिखाई दिए. पुलिस को देखते ही अपाचे पर पीछे बैठा एक व्यक्ति कूदकर भागने में सफल रहा, लेकिन अन्य तीन को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल (टीवीएस अपाचे) बरामद कर ली। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना सैयदराजा में भारतीय दंड संहिता की धारा 309(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है.