जालौन: प्रेमी के साथ बीच बाजार पति को पीटने लगी महिला, लोगों ने भी कर लिए हाथ साफ; फिर हकीकत आई सामने तो…

उत्तर प्रदेश के जालौन में प्रेम में बाधा बनने पर एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं महिला ने लोगों की भीड़ जमा करते हुए पति को बेरहमी से पिटवाया. इस दौरान महिला का प्रेमी उसके पति को भी पीटता रहा. इस मारपीट का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisement

घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के चुर्खी रोड स्थित बघौरा के पास बने देशी शराब ठेके के पास की है. जानकारी के अनुसार, यहां शनिवार शाम को पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां प्रेम में बाधा बन रहे पति को महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान लोगों ने पिट रहे युवक को बचाने का प्रयास किया. मगर पति-पत्नी के इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखते हुए लोगों ने भी पति की पिटाई कर दी. वहीं कुछ लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

प्रेमी के साथ मिल पति को पीटा

उरई कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक शादीशुदा महिला का एक युवक से अफेयर चल रहा था. वह अपने प्रेमी के साथ अक्सर घूमती रहती थी, जिसके बारे में उसके पति को पता चला और उसने अपनी पत्नी की रैकी करनी शुरू कर दी. शनिवार शाम को महिला के पति को जानकारी हुई कि उसकी पत्नी अपने पुरुष मित्र के साथ चुरखी रोड बघौरा पर घूम रही है. पति ने मौके पर जाकर देखा तो उसकी पत्नी प्रेमी के साथ घूम रही थी. उसने पत्नी को सरेराह पकड़ लिया और उसके प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी, जिसके बाद प्रेम में बाधा डालने पर महिला ने अपने पुरुष मित्र का साथ देते हुए पति की सरेराह लात घूसे से पिटाई शुरू कर दी.

बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा

युवक की पिटाई देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने महिला का ही साथ देते हुए उसके पति को पीट दिया. जब राहगीरों को पता चला कि पिटने वाला महिला का पति है, तो लोग इधर-उधर हो गए. वहीं बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने मोबाइल से इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि किसी ने भी मारपीट करने वालों की शिकायत पुलिस में नहीं की.

मौके पर पहुंची पुलिस

कुछ ही देर बाद सभी लोग खुद ही वहां से चले गए और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वहीं पुलिस मौके पर पहुंची, मगर पुलिस को कोई भी नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस पीटने वाली महिला और पिटने वाले उसके पति के बारे में पता लगाने के प्रयास में जुट गई. फिलहाल उरई कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तक उनके पास किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है. साथ ही वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले पति-पत्नी और तीसरे अन्य युवक के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Advertisements