उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना मालवा क्षेत्र पुलिस तथा एस ओ जी प्रभारी टीम को उसे वक्त सफलता हाथ लगी जब उन्हें मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि कानपुर की ओर से एक लक्जरी वाहन में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं.
एसओजी प्रभारी विनोद यादव थाना मालवा अध्यक्ष अभिलाष तिवारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग शनिवार को शाम को लगा दी जिस पर एक महिंद्रा कार वाहन को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तभी पुलिस बल को देख गाड़ी भगाने का प्रयास किया किंतु पुलिस द्वारा की गई कड़ी नाकेबंदी के चलते भागने पर सफल नहीं हो सके.
पुलिस ने वाहन में सवार संजय मोर्या निवासी ग्राम नयापुरवा मजरे करमोन थाना थरियांव जनपद फतेहपुर राजेश तिवारी निवासी गंगानगर कोतवाली फतेहपुर को हिरासत पर ले लिया जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन में रखें 6 पैकट में से पुलिस ने 33 किलो गांजा बरामद किया जिसकी कीमत दो लाख बहत्तर हजार रुपए रुपए है.
पकड़ी गई टीम से सुशील कुमार दुबे ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तस्करों ने बताया उपरोक्त गांजा की सप्लाई फतेहपुर से घाटमपुर कानपुर नगर तक करते हैं पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.