Left Banner
Right Banner

सार्थक एप के खिलाफ बगावत : हजारों कर्मचारी सड़कों पर, विधायक ने भी दिया साथ

डिंडोरी : मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में रविवार की दोपहर मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हजारों की संख्या में कर्मी सरकार की सार्थक एप के विरोध में सड़कों पर उतर आए. सार्थक एप ई अटेंडेंस का विरोध करते हुए अधिकारी कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के बंगले पहुँच कर ज्ञापन सौपा हैं.

विशाल रैली के माध्यम से अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि मध्यप्रेदश की सरकार के द्वारा समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को सार्थक एप में ई अटेंडेंस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज किए जाने का आदेश जारी किया गया हैं,जबकि डिंडोरी जिले की भौगोलिक स्थिति असामान्य होने से अधिकांश क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या हमेशा बनी रहती हैं,जिससे सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना असंभव हैं,वही मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में व्यवस्था लागू नहीं हैं.

जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी की यही मांग है जब तक मध्यप्रदेश के सभी जिलों में सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था शासन द्वारा लागू नहीं की जाती हैं तब तक डिंडोरी जिले में सार्थक एप लागू नहीं किया जाए.

वही संयुक्त मोर्चा द्वारा दिये गए ज्ञापन को स्वीकार करते हुए भाजपा के शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया हैं. विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि जिले के 25 प्रतिशत आबादी में नेटवर्क और बिजली नहीं होने से जिले में कई प्रॉब्लम हैं यह नियम लागू होने से अधिकारी कर्मचारी प्रताड़ित होंगे.

Advertisements
Advertisement