पेटदर्द की शिकायत, अस्पताल में पर्ची कटवाई, फिर तालाब में मिला शव

दमोह :  फुटेरा तालाब के पास मिले शव की पहचान अशोकनगर जिले के मूडरा, मुंगावली निवासी 46 वर्षीय गूमन सिंह लोधी के रूप में हुई है. गूमन सिंह चंदेरी आबकारी में पदस्थ सैनिक केएस राणा के यहां काम करता था. वह 21 फरवरी को साथियों के साथ कुंभ स्नान के लिए गया था. कुंभ में पूजा-अर्चना के बाद वह अपने साथियों से बिछड़ गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला.

Advertisement

22 फरवरी को गूमन सिंह कटनी की ओर से दमोह पहुंचा. पेटदर्द की शिकायत के चलते 24 फरवरी को सुबह 10:30 बजे उसने जिला अस्पताल में पर्ची कटवाई. इसके बाद की घटनाओं की जानकारी नहीं है.

26 फरवरी को फुटेरा तालाब के पास उनका शव मिला. पोस्टमॉर्टम के दौरान मृतक की जेब से मिली अस्पताल की पर्ची से परिजनों को सूचना दी गई. शनिवार देर रात परिजन दमोह पहुंचे और शव की पहचान की.

सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रधान आरक्षक घासीराम और टीआर पटेल ने परिजनों को शव सौंप दिया। परिजन निजी एंबुलेंस से शव को अपने गांव ले गए, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisements