फतेहपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा: फेरे से पहले बेहोश हुआ दूल्हा, दुल्हन बोली- ये शादी नहीं होगी

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत 1 मार्च को थाना असोथर क्षेत्र के ग्राम जमालमऊ निवासी दयाराम के घर विवाह समारोह की खुशी समारोह का जश्न चल रहा था जनपद गाजियाबाद के नया पुरवा गांव निवासी विकास कुमार का विवाह समारोह की अगवानी व स्वागत सत्कार डीजे की थाप पर चल रही थी.

Advertisement

धूमधाम के साथ जैसे ही जयमाला कार्यक्रम संपन्न हुआ इसी दौरान अचानक दूल्हा बने विकास कुमार बेहोश होकर जमीन पर गिर गया दूल्हा के बेहोश होकर गिरते ही बारात में हड़कंप मच गया तभी दूल्हा के साथ आए लोगों ने बताया कि यह मिर्गी का दौरा है दुल्हन ने तुरंत स्टेज छोड़कर अंदर चली गई.

अन्य वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए जब दुल्हन को मंडप पर बुलाया गया तो दुल्हन ने आने से साफ इनकार कर दिया जिसको लेकर काफी देर तक बारात में हंगामा मचा रहा वहीं काफी देर मान मनौव्वल का भी दौर शुरू रहा किंतु दुल्हन की हट के आगे दुल्हन के परजनों ने विवाह से इनकार कर दिया.

दूल्हा पक्ष के लोग बारातियों के साथ थाना असोथर पहुंच गए दुल्हन पक्ष के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत की जिस पर थाना असोथर प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया किंतु दुल्हन की हठधर्मिता के आगे शादी का अरमान लेकर आए विकास कुमार को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया जमलामऊ गांव में बारात आई थी दुल्हन पक्ष द्वारा लड़के के बेहोश होने के कारण विवाह से इनकार किया गया है दोनों पक्षों की पंचायत पर कोई नतीजा नहीं निकला है. बारात लौटने की चर्चा असोथर सहित अन्य क्षेत्र में भी देखी गई 2 मार्च को दोपहर बाद विकास कुमार बगैर दुल्हन के वापस लौटना पड़ा.

Advertisements