यूपी के बहराइच के तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौली के 2755 गांव में तेज हवाओं के चलते भीषण आग लग गई आज के चलते एक ही परिवार के दो घर जलकर खाक हो गए.
पूरा मामला सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजौली के 2755 गांव का है जहां पर बदलते मौसम के चलते तेज हवाओं का दौर चालू हो गया है, ढाई बजे के आसपास 2755 गांव निवासी विजयकांत पुत्र श्याम कुंवर, सोनू पुत्र विजयकांत अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते उनके घर में भीषण आग लग गई, आग इतनी तेजी से लगी कि घरवालों को घर के अंदर से कोई भी सामान निकालने में सफलता नहीं मिल पाई जिसके चलते घर के अंदर खड़ी बैलगाड़ी, इंजन, अनाज, साइकिल ,तीस हजार की नकदी ,जेवर समेत लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया, आग लगते ही आसपास मौजूद घर वाले और ग्रामीणों ने इंजन के माध्यम से कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया.
ग्रामीणों के द्वारा सूचना ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता और सुजौली थाने को दी गई, सूचना पाकर मौके पर थाना सुजौली से उपनिरीक्षक अफजल खां और ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता पहुंचे.
मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता ने बताया कि, अग्निकांड की सूचना एसडीएम मोतीपुर और राजस्व विभाग को दे दी गई है उनके द्वारा कोटेदारों के माध्यम से पीड़ित परिवार को अनाज उपलब्ध करवाया गया है इसके साथ-साथ पीड़ित परिवार को रजाई और बिस्तर भी उपलब्ध कराया गया है.