कमरे में था कपल, तभी आ गए घरवाले; बॉयफ्रेंड को संदूक में बंद किया, फिर जो हुआ…

बिहार के कटिहार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड को घरवालों से बचाने के लिए उसे बक्से में बंद कर दिया. जब परिजनों क इसके बारे में पता चला तो बॉयफ्रेंड को बक्से से बाहर निकालकर उसे पहले पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया. उधर, बॉयफ्रेंड के परिजनों ने लड़की के घरवालों पर उसके अपहरण करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

कटिहार जिले के बारसोई थाना अंतर्गत महेशपुर का निवासी 17 साल का लड़का अपनी मौसी के यहां बासकोटा आया हुआ था. यहां वह अपनी मौसेरी बहन सितारा खातून के साथ देर रात तक एक ही कमरे में रहा. जब घरवालों को यह अंदाजा हुआ कि वह काफी देर तक बेटी के कमरे में ही है, तब घरवालों ने खोज खबर लेने की कोशिश की. इधर सितारा को इसकी भनक लगी तो उसने लड़के को अपने ही कमरे में रखे एक बक्से में बंद कर दिया और उसके ऊपर सामान रख दिया.

मौसेरी बहन है प्रेमिका

सितारा के परिजनों ने बताया कि देर रात तक लड़का घर में घुसा रहा, इसके बाद उनको शक हुआ. जब दरवाजा खुलवाया तो अंदर लड़का नहीं था. जब सितारा से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसको बक्से में बंद किया है. बताया जा रहा कि लड़का अभी 17 वर्ष का है और उसकी प्रेमिका एक बच्चे की मां और उसकी अपनी मौसेरी बहन है. अब इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में इलाके में तरह तरह की बातें हो रही हैं.

लड़के के परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप

वहीं इस मामले में लड़के के पिता को यह सूचना मिली कि उसके बेटे को बासकोटा गांव में उसके मौसी के घर बंधक बना कर रखा गया है. उन्होंने तुरंत बारसोई थाना में एक आवेदन देकर बेटे को छुड़ाने के लिए गुहार लगाई. उन्होंने बेटे को बंधक बनाकर रखने एवं बदले में रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में बारसोई थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने कहा कि लड़के के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है.

लड़के की बरामदगी के लिए सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने लड़के को बरामद कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर दूसरा पक्ष भी अपनी बात रखना चाहता है तो उनकी भी सुनी जाएगी.

 

Advertisements