कुंवारा बताकर की दूसरी शादी… 2 साल बाद खुला राज, पत्नी बोली- अब नहीं रहूंगी साथ..

बिहार के बांका में एक शादीशुदा युवक ने खुद को कुंवारा बताकर दूसरी महिला से शादी कर ली. इतना ही नहीं, उसे दो साल तक पत्नी बनाकर भी रखा. इस दौरान उसे अपने घर लेकर नहीं आया. अब जब दूसरी पत्नी को पहली शादी की जानकारी मिली तो उसने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

बांका जिले के शंभुगंज किरणपुर गांव के तीन बच्चों के पिता राजेश कुमार ने खुद को कुंवारा बताकर दूसरी युवती से शादी कर ली. बताया जा रहा है कि राजेश की शादी सात साल पहले मुंगेर जिले के रतनपुर गांव की ममता कुमारी से हुई थी. पहली पत्नी से राजेश को दो बेटे और एक बेटी भी है. इसी बीच राजेश का प्रेम प्रसंग भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गांव की रिमझिम कुमारी से हो गया. राजेश ने रिमझिम कुमारी से भी शादी कर ली. राजेश ने दो साल तक उसे बाहर ही पत्नी बनाकर रखा.

अब नहीं रहूंगी उसके साथ- दूसरी पत्नी बोली

जब रिमझिम को राजेश की पहली शादी के बारे में जानकारी मिली, तब उसने राजेश के साथ रहने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. रिमझिम अपनी मां के साथ शम्भूगंज थाना पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. मामले को लेकर रिमझिम कुमारी ने शम्भूगंज थाने में लिखित आवेदन भी दिया है. इधर राजेश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

अब पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है और पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन पर जांच कर रही है. शम्भूगंज थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन दिया गाया है. जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements