Bihar: सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसे में मासूम की मौत, एनएच 106 पर आवाजाही रही प्रभावित

सुपौल: पिपरा-राघोपुर पथ पर कटिंग चौक के समीप एनएच 106 पर ई-रिक्शा की चपेट में आ जाने से 6 वर्षीया बच्ची बुरी तरह घायल हो गई. जिसे स्थानीय लोगों ने पिपरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से गुस्साए स्वजन ने कटिंग चौक के समीप घंटों एनएच जाम कर दिया.

Advertisement

जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा दल बल के साथ पहुंचकर लोगों को समझाया तब जाम टूटा. मिली जानकारी के अनुसार हरिहरपट्टी पिपरा निवासी निषाद खां की पुत्री चांदनी कुमारी अपने परिवार के साथ कटिंग चौक गई थी. सड़क पार करने में ई-रिक्शा की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गई. उसे स्थानीय लोगों ने पिपरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी घर वालों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. जाम करीब दो घंटे रहा। सड़क जाम के कारण एनएच 106 पर आवाजाही प्रभावित रही.

आपको बता दें कि, इन दिनों जिले में सड़क हादसा काफी बढ़ गया है. काेई ऐसा दिन नहीं होता है जिस दिन दुर्घटना नहीं होती हो.जिले की सड़कें चिकनी व चौड़ी हो गई हैं तो सड़क के साथ वाहनों की रफ्तार भी बढ़ चली है. इसी रफ्तार से सड़क दुर्घटना ने अपना रिकार्ड बना लिया है. कहा जा सकता है कि विकास के साथ जिस सड़क संस्कृति की जरूरत होती है वह यहां अभी तक नहीं बन पाई है. नतीजा आए दिन बीच सड़क पर लोग बेमौत मारे जा रहे हैं.

नतीजा है कि ये चिकनी व चौड़ी सड़कें बेलगाम वाहनों की वजह से असुरक्षित हो गई हैं. इतना असुरक्षित कि सफर पर निकला व्यक्ति मुकाम तक सकुशल पहुंच पाएगा कि नहीं कहना मुश्किल है. सड़कों पर दौड़ती है अनफिट गाड़ियां भी दुर्घटना के लिए कम जिम्मेदार नहीं हैं. जब राजस्व पूर्ति की बात होती है तो ट्रैक्टर, ट्राली आदि की सघन जांच की जाती है अन्यथा बेरोकटोक सड़कों पर दौड़ा करती है अनफिट गाड़ियां. हाइवे पर गाड़ियों के फिटनेस वगैरह की जांच यदा-कदा होती है.

Advertisements