राजनांदगांव पुलिस भर्ती घोटाले में एक और गिरफ्तारी:कवर्धा की महिला आरक्षक गिरफ्तार, अब तक 16 आरोपी जेल में

राजनांदगांव पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाले में एक और गिरफ्तारी हुई है। कवर्धा के पिपरिया थाने में पदस्थ महिला आरक्षक काजल भारद्वाज (26) को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि उसने भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के अंक बढ़ाने में मदद की।

Advertisement1

सीएसपी पुष्पेंद्र नायक के नेतृत्व में चल रही जांच में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 8 पुलिस कर्मी, 5 इवेंट कंपनी के टेक्नीशियन और 2 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। इस मामले में एक संदिग्ध आरक्षक ने आत्महत्या भी कर ली थी।

राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा ने मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। हालांकि, अभी तक इसकी अंतिम रिपोर्ट सामने नहीं आई है। जांच में अभी तक किसी बड़े अधिकारी का नाम नहीं आया है। पुलिस ने काजल भारद्वाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Advertisements
Advertisement