Uttar Pradesh: सऊदी अरब में हादसे का शिकार हुआ गोण्डा का युवक, परिजनों ने शव वापसी के लिए लगाई गुहार

गोण्डा: नवाबगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के रहने वाले 28 वर्षीय राजेश कुमार की सऊदी अरब के अलहफूफ शहर में हुए दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। बुलडोजर के एसी में ब्लास्ट होने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई. 

Advertisement

परिजनों ने केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से शव को भारत लाने की गुहार लगाई है। मंत्री ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

काम के सिलसिले में गया था सऊदी

राजेश कुमार, जो कि तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था, कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब की साद मुबारक एल डोसरी ईस्ट कंपनी में बुलडोजर ऑपरेटर के तौर पर काम करने गया था। शुक्रवार को मशीन के एसी में खराबी आने पर उसे ठीक करने के दौरान विस्फोट हो गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बहन से हुई थी आखिरी बातचीत

परिजनों के अनुसार, हादसे से एक घंटे पहले राजेश की अपनी बड़ी बहन से फोन पर बात हुई थी। लेकिन जब रात में उनका फोन नहीं उठा, तो साथी कर्मचारियों से संपर्क किया गया, जिन्होंने इस दर्दनाक खबर की पुष्टि की.

आर्थिक तंगी के कारण छोड़ा था देश

राजेश के पिता मस्तराम किसान हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। बेहतर कमाई के लिए ही राजेश विदेश गया था, लेकिन वहां से अब उसका शव वापस आने का इंतजार किया जा रहा है.

सरकार से मदद की उम्मीद

राजेश के बड़े भाई बलराम यादव ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया से संपर्क कर भाई के शव को स्वदेश लाने की अपील की है। मंत्री ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

गांव के लोगों और परिजनों की निगाहें अब सरकार की मदद पर टिकी हैं, ताकि राजेश का अंतिम संस्कार उसके अपने वतन में किया जा सके. 

 

Advertisements