सुल्तानपुर: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शहर के मेलिनियम स्कूल में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
आयोजन की मुख्य अतिथि किंग कॉलेज स्ट्रैंड लंदन की निशप्रिया ठाकुर रही. विज्ञान प्रदर्शनी में मिलेनियम स्कूल के बच्चों ने विभिन्न मॉडल से विज्ञान की जरूरतों को समझाया। कार्यक्रम में शामिल भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. आर ए वर्मा ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा की विद्यालय प्रबंधन ने बहुत अद्भुत और ज्ञानवर्धक विज्ञान प्रदर्शनी लगवाई है, इसमें हर क्लास के बच्चों ने अपने ज्ञान के आधार पर मॉडल बनाया है, जिससे समाज में रह रहे लोगों को ये जानकारी मिले कि, उनके स्वस्थ शरीर के लिए किस आहार को कितने मात्रा में लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि, विद्यालय की सोच अच्छी है की वह मॉडल के माध्यम से बच्चों को समझा रहे है इससे बच्चों की मेमोरी तेज होगी और बच्चों की जिज्ञासा विज्ञान के प्रति बढ़ेगी.
इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंदन सेबेस्टियन, मिलेनियम स्कूल के डायरेक्टर सुशील कुमार त्रिपाठी सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक मौजूद रहे.