Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: तेज रफ्तार का कहर: चमरौहा में अनियंत्रित ऑटो पलटा, महिला गंभीर रूप से घायल

Madhya Pradesh: अमिलिया थाना क्षेत्र के ग्राम चमरौहा में रविवार शाम करीब 6:30 बजे तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, एक ऑटो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान कुसुम कली पटेल (ग्राम तितली निवासी) के रूप में हुई है, जो किसी कार्य से अमिलिया जा रही थीं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मदद कर महिला को अमिलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया.

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सुरेंद्र ने बताया कि महिला को सिर, नाक और मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं, डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.

घटना के बाद ऑटो चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया. इस घटना की जानकारी अमिलिया थाना को अस्पताल चौकी के माध्यम से दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ऑटो चालक की तलाश की जा रही है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह हादसा हो गया, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर वाहनों की गति पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement